21 April 2017
डीएनए टेस्ट ने बताया किसके बेटे हैं धनुष, दंपत्ति की याचिका खारिज
60 वर्षीय काथीरेसन और उनकी 55 साल की पत्नी मीनाक्षी ने यह दावा किया था की धनुष उनके जैविक पुत्र हैं। उनका कहना था कि धनुष उन्हें हर महीने 65 हजार रुपए गुजारे भत्ते के तौर पर दें। इस मामले में कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए बुजुर्ग दंपत्ति के दावे को खारिज कर दिया है।
गौरतलब है कि इस मामले को सुलझाने के लिए कोर्ट ने साउथ के स्टार और सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष का डीएनए टेस्ट भी करवाया था। इसके बाद धनुष के बर्थमार्क भी टेस्ट किए गए थे, लेकिन अब सारे दावे गलत साबित हो चुके हैं। धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु है। वह तमिल फिल्म प्रोड्यूसर कस्तूरी राजा के बेटे हैं और उनकी मां का नाम विजयलक्ष्मी है।