Advertisement
20 September 2021

टैक्स चोरी के आरोपों के बाद सोनू सूद ने किया पहला पोस्ट, जानें क्यों लिखा- 'कर' भला हो भला...

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की चार दिन तक चली रेड के बाद आज पहली बार बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है। सोनू ने लिखा है, 'हर बार आपको अपनी तरफ की स्टोरी नहीं बतानी पड़ती है। वक्त बताएगा।' सोनू ने पोस्ट की शुरुआत में लिखा, 'सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।'

अपनी पोस्ट में सोनू सूद ने लिखी यह बात...

सोनू ने लिखा, मैंने अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा करने का प्रण लिया है। मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपया कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों के लिए है। इसके साथ ही कई मौकों पर मैंने विज्ञापन के ब्रांड्स को प्रोत्साहित किया है कि वे मेरी फीस को मानवता की सेवा में डोनेट करें, ताकि कभी पैसे की कमी न पड़े।' उन्होंने कहा, मैं कुछ मेहमानों की आवभगत करने में व्यस्त था और इसलिए 4 दिनों से आपकी सेवा के लिए उपलब्ध नहीं था। अब मैं एक बार फिर पूरी विनम्रता के साथ आपकी सेवा में जिंदगीभर के लिए वापस आ गया हूं। अंत में उन्होंने लिखा कि ‘कर’ भला, हो भला, अंत भले का भला। मेरा सफर जारी रहेगा। जय हिंद।'

Advertisement

 

बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आरोप लगाया था कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने भी यह आरोप लगाया है कि जब आयकर विभाग ने सोनू सूद और उनसे जुड़े लखनऊ स्थित ग्रुप के परिसरों पर छापा मारा, तो यह पाया गया कि उन्होंने अपनी बिना हिसाब की आय को कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी असुरक्षित ऋण के रूप में दिखाया है। विभाग ने सूद पर विदेशों से चंदा जुटाने के दौरान विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है।

'आप' के एक प्रोजेक्ट में ब्रांड एंबेसडर हैं सोनू

सोनू सूद को हाल ही में स्कूली बच्चों के लिए दिल्ली सरकार के अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है। सोशल मीडिया में सवाल उठाया जा रहा है कि क्या यह रेड 'आप' के साथ करीबी का ही परिणाम है? सोनू सूद हमेशा से राजनीति में जाने से इनकार करते रहे हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी के नेताओं की बैठक के बाद चर्चा थी कि सोनू सूद राजनीति में प्रवेश करेंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sonu Sood, tax evasion, allegations, Social Media Post, CBDT’s allegation
OUTLOOK 20 September, 2021
Advertisement