Advertisement
25 October 2016

जेल में हुई फिल्म 'वेन ‌हरिगॉट मैरिड' की विशेष स्क्रीनिंग

गूगल

एक स्थानीय टैक्सी चालक हरि की जिंदगी पर आधारित फिल्म यहां की संस्कृति को दर्शाती है। हरि के जीवन और संघर्ष तथा संस्कृति को पर्दे पर उतारने में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार और डीआईएफएफ के आयोजक मैथ्यू, नताशा एवं दीप्ति स्क्रीनिंग के दौरान जेल अधीक्षक सुशील के साथ मौजूद थे। इस साल डीआईएफएफ का आयोजन तीन से छह नवंबर के बीच किया जाएगा। महोत्सव की शुरूआत राम रेड्डी की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म तिथि  की स्क्रीनिंग से होगी। वहीं विसरनई  फिल्म से महोत्सव का समापन होगा। फिल्म अगले साल के स्कर समारोह में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है।

इस दौरान दिखायी जाने वाली प्रमुख फिल्मों में ब्रिटिश निदर्ेशक शाॅन मैकएलिस्टर का डाॅक्यूमेंटी फीचर अ सीरियन लव स्टोरी और ईरानी निदर्ेशक आर जी मेघामी की सोनिता, थाईलैंड की पहली महिला निदर्ेशक पिम्पका तोविरा की फीचर फिल्म द आइलैंड फ्यूनरल, दक्षिण कोरियाई निदर्ेशक जे सो ईल की फिल्म अ कोरियन इन पेरिस, राजीव रवि की मलयाली फिल्म खम्मातीपादम और मंगेश जोशी की मराठी फिल्म लाठे जोशी शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वेन हरि गाट मैरिड, धर्मशाला अंतरराष्टीय फिल्मोत्सव, डीआईएफएफ, जिला कारागार, विशेष स्क्रीनिंग, कैदी, when hari got married, Dharamshala International Film Festival, DIFF, District Jail, Special Screening, Prisoner
OUTLOOK 25 October, 2016
Advertisement