Advertisement
17 October 2020

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी और पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी, जानें क्या है मामला

पीटीआइ

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र महाक्षय के खिलाफ दुष्कर्म और मामले को खारिज करने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वह 2015 से महाक्षय के साथ रिलेशनशिप में थी और उनकी मां ने दोनों की शादी कराये जाने का वादा किया था। पिछले चार साल से महाक्षय ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये रखा और जब वह गर्भवती हो गयी तो उस पर गर्भपात करा लेने के लिए दबाव डाला, लेकिन उसके इनकार किये जाने पर उसे कुछ गोलियां दी गयी और बच्चे का गर्भपात करा दिया गया।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि अभिनेता की पत्नी योगिता बाली ने भी उसे मामला खारिज करने की धमकी दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एक्टर मिथुन चक्रवर्ती, पत्नी, पुत्र, प्राथमिकी, FIR, against wife, son, actor Mithun Chakraborty
OUTLOOK 17 October, 2020
Advertisement