क्रिकेट की पिच के अलावा अब यहां दिखेगा विराट कोहली का एक्शन अवतार
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। खेल के मैदान पर अपना जलवा दिखाने के बाद अब विराट एक्शन अवतार में नजर आएंगे। विराट कोहली एक नए फील्ड में डेब्यू करने जा रहे हैं और उसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है। विराट ने सोशल मीडिया पर खुद ही अपना पोस्टर जारी किया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर
दरअसल, टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने Trailer The Movie के लिए अपना लुक ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि दस साल बाद वो दोबारा डेब्यू कर रहे हैं। इस पोस्टर में वो एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली के तेवर पोस्टर में देखने लायक हैं। वो दोनों हाथ फैलाकर चल रहे हैं और पीछे कारें आपस में टकरा रही हैं और चिंगारी निकल रही है।
यहां जानें इस पोस्टर की सच्चाई
अब इसकी सच्चाई आप यहां जानें कि विराट कोहली का ये डेब्यू फिल्म के लिए नहीं बल्कि उनके ब्रैंड के लिए है। विराट wrogn.in के बैनर तले क्लोथिंग ब्रैंड की शुरुआत कर रहे हैं। wrogn विराट कोहली के वार्डरोल से इंस्पायर्ड क्लोथ बेचता है। अब विराट trailerthemovie.com पर आउटफिट्स बेचेंगे। इस वेबसाइट की लॉन्चिंग 28 सितंबर को होगी।
यहां देखें पोस्टर
Another debut after 10 years, can't wait!