Advertisement
10 May 2017

आज चढ़ेगा मुंबई में बीबर का फीवर..

google

कॉन्सर्ट में जस्टिन अपनी नई एल्बम 'पर्पज' के ज्यादातर गानों के अलावा अपने कई और हिट नंबर्स भी पेश करेंगे। इस दौरान बीबर खुद भी गिटार बजाकर अपने 'कोल्ड वॉटर' और 'लव योरसेल्फ' गानों पर परफॉर्म करेंगे। इस दौरान जस्टिन के साथ डांसरों के अलावा बेहतरीन डीजे की टीम भी मौजूद होगी।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट को देखते हुए मुंबई पुलिस के करीब 500 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। वहीं जस्टिन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को भी सौंपी गई है।  कॉन्सर्ट के दौरान पूरे मुंबई और नवीं मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रहेगी। खासतौर से स्टेडियम की तरफ जाने वाली गाड़ियों को कड़ी सिक्यॉरिटी चेकिंग से गुजरना होगा।

Advertisement

स्टेडियम में तैनात होने वाले प्राइवेट सिक्यॉरिटी गार्ड्स खासकर लंदन और दुबई से बुलाए गए हैं। ड्रोन कैमरों के जरिए भी स्टेडियम के अंदर-बाहर निगरानी रखी जाएगी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए स्टेडियम में 10 एग्जिट वेन्यू बनाए गए हैं। हर गेट पर कम से कम 10 से 12 सिक्यॉरिटी गार्ड्स तैनात होंगे। वहीं पूरे स्टेडियम में सेंट्रल साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को समय-समय पर निर्देश दिए जाएंगे। पूरे स्टेडियम में 15 एलईडी स्क्रीन्स भी लगाई गईं हैं।

इंडिया पहुंचे बीबर

जस्टिन बीबर मंगलवार देर रात मुंबई पहुंच गए हैं। वह रात 1:30 बजे अपनी पूरी टीम के साथ चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर उतरे। उनके फैन्स उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। पिंक कलर के हूडी टी-शर्ट में जस्टिन एयरपोर्ट से बाहर निकलकर फौरन अपनी कार में बैठ गए, जो उन्हें लोअर परेल के उस होटल में लेकर गई, जहां उनके ठहरने का भव्य इंतज़ाम किया गया है।

पार्किंग के लिए चार ग्राउंड बुक

कॉन्सर्ट का आनंद लेने आए फैन्स के लिए पार्किंग स्टेडियम के पास चार अलग ग्राउंड्स में व्यवस्था रखी गई है। इसके अलावा स्टेडियम पहुंचने के लिए 4 से 5 स्पेशल बसों का भी इंतजाम किया गया है।

कॉन्सर्ट का टिकट

बीबर के कॉन्सर्ट के टिकट 3 हजार रुपए से लेकर 75,000 रुपए तक में बेचे जा चुके हैं। खबर है कि 75,000 रुपए का टिकट लेने वालों को न केवल जस्टिन की परफॉर्मेंस करीब से देखने का मौका मिलेगा, बल्कि कुछ लकी फैन्स कॉन्सर्ट के दौरान जस्टिन के साथ बातचीत भी कर सकेंगे। कुछ लकी फैन्स को जेबी के संग स्टेज शेयर करने तक का मौका भी मिल सकता है।

अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट

जस्टिन के इस कॉन्सर्ट को अब तक का सबसे बड़ा और महंगा कॉन्सर्ट माना जा रहा है। इस कॉन्सर्ट में करीब 45,000 फैन्स के जमा होने की उम्मीद है। टिकट्स भी हजारों की तादाद में बिके हैं। साथ ही बड़ी तादाद में पास और इन्विटेशन भी बांटे गए हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जस्टिन बीबर, कॉन्सर्ट, मुंबई, आज, Justin bieber, concert, today, mumbai
OUTLOOK 10 May, 2017
Advertisement