Advertisement
22 October 2018

दीपिका-रणवीर के बाद कपिल शर्मा ने किया शादी का ऐलान, 12 दिसंबर को रचाएंगे ब्याह

File Photo

बॉलीवुड में इस साल शादी करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने रविवार को शादी की तारीखों का ऐलान किया था। अब मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले हैं।

12 दिसंबर को होगी शादी

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, कपिल ने बताया कि गिन्नी चतरथ के होमटाउन, जालंधर में 12 दिसंबर को वो और गिन्नी शादी के बंधन में बंधेंगे। कपिल ने बताया कि वो इस शादी को काफी साधारण तरह से करना चाहते थे, लेकिन गिन्नी अपने घर की इकलौती बेटी हैं इसलिए उनके घरवाले इस फंक्शन को काफी धूमधाम से करना चाहते हैं।

Advertisement

दीवाली पर फिर छोटे पर्दे पर लौटेंगे कपिल

टीवी से गायब चल रहे कपिल एकबार फिर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुपर हिट टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' के दूसरे सीजन के साथ टीवी पर वापसी की खबर शेयर कर के अपने फैन्स को खुशखबरी दी थी। खबरों के मुताबिक 'द कपिल शर्मा शो' इस दीवाली पर ऑन एयर किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kapil sharma, december 12, ginni, wedding
OUTLOOK 22 October, 2018
Advertisement