Advertisement
10 May 2024

मिस यूनिवर्स 2023 शेन्निस पलासियोस ने की भारतीय व्यंजनों की तारीफ, बोलीं- बेहतरीन संस्कृति का समागम है यह देश

भारत दौरे पर आईं ‘मिस यूनिवर्स 2023’ का खिताब अपने नाम करने वाली शेन्निस पलासियोस ने कहा कि उन्होंने कुछ ही समय भारत में बिताया है लेकिन यहाँ के लोग इतने प्यारे हैं जैसे मैं इन्हें वर्षो से जानती हूं। बेहतरीन संस्कृति का समागम है भारत, यहाँ आ कर मैं बहुत अपनापन महसूस कर रही हूं। बटर चिकेन मसाला की तारीफ करते हुए शेन्निस पलासियोस ने आगे कहा भारतीय व्यंजन बहुत स्वादिष्ट हैं मैं तो जम के खा रही हूँ। राजधानी दिल्ली स्थित ली मेरेडियन होटल में बुधवार को अपने संबोधन में शेन्निस पलासियोस ने यह बातें कही। इस दरान उन्होंने यह भी कहा कि एक औरत दुनिया बदल सकती है। 

शेन्निस पलासियोस के अलावा मिस यूनिवर्स के वॉयस प्रेसिडेंट मारियो बुराको (Mario Buraco) और मिस यूनिवर्स इंडिया के निदेशक निखिल आनंद ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान निखिल आनंद ने कहा कि इस वर्ष मिस यूनिवर्स कंपीटिशन में उम्र व हाइट की कोई सीमा नहीं है। 

निखिल आनंद ने आगामी मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के विषय मे घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष मिस यूनिवर्स इंडिया में हम बहुत सारे बदलाव के कर आ रहे हैं। मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में उम्र व हाइट की सीमा खत्म करते हुए निखिल ने घोषणा किया की महज हाइट कम होने से कई टेलेंटड लड़कियाँ आगे नहीं बढ़ पाती। वैसे टैलेंट के लिए हमने इस कंपीटिशन को और भी आसान कर दिया है। इस वर्ष भारत के सभी राज्यो में स्टेट लेवल कंपीटिशन आयोजित होंगे और उसके बाद तमाम विजेताओं के बीच मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का चयन होगा और वो ग्लोबल मंच पर भारत का प्रतिनिधि करेंगी।

Advertisement

मिस यूनिवर्स के उपाध्यक्ष वॉयस प्रेसिडेंट मारियो बुरको ने कहा मिस यूनिवर्स मंच दुनियाभर के देशों को आपस मे जोड़ता और गहरे संबंध स्थापित करता है संस्कृति का आदान  प्रदान होता है। इस वर्ष मिस यूनिवर्स कई मायनों में खास होने वाला है जिसके लिए हम सब खूब सारी तैयारियां कर रहे हैं।

यह बहुत ही खास अवसर है क्योंकि 7 साल बाद कोई गैर-भारतीय मिस यूनिवर्स खिताब धारक भारत आयी हैं अभी तक बहुत कम मिस यूनिवर्स विजेता ने भारत का दौरा किया है और शेन्निस पलासियोस उनमें से एक हैं वह प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली निकारागुआ देश की पहली महिला हैं। उनकी यात्रा का एक मुख्य उद्देश्य ग्लैमानंद समूह के नए प्रबंधन के तहत मिस यूनिवर्स इंडिय प्रतियोगिता का शुभारंभ करना। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। 2024 मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन मैक्सिको में किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Miss Universe 2023, Shanice Palacios, Indian cuisine, INDIA, confluence of the best cultures
OUTLOOK 10 May, 2024
Advertisement