Advertisement
29 April 2017

मॉडल और एंकर सोनिका सिंह चौहान की कार दुर्घटना में मौत

GOOGLE

जानकारी के अनुसार यह कार हादसा शनिवार की सुबह साउथ कोलकाता के रशबेहरी एवेन्यू के पास हुआ। उस दौरान मॉडल एवं एंकर सोनिका चौहान बांग्ला अभिनेता विक्रम चटर्जी के साथ कार से कहीं जा रही थी। तभी तेज रफ्तार की वजह से  ड्राइवर नियत्रंण खो बैठा और कार बेकाबू होकर वहां लेकमॉल के पास ही फुटपाथ पर एक स्टाल से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सोनिका चौहान को मृत घोषित कर दिया। जबकि अभिनेता विक्रम चटर्जी की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने सोनिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। ड्राइवर को भी चोट आई हैं. उसका इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि 28 वर्षीय सोनिका सिंह चौहान जानी-मानी मॉडल थी, मॉडलिंग के साथ-साथ सोनिका सिंह चौहान खेल दुनिया के एंकर के तौर पर भी पहचानी जाती रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sonika Singh Chauhan, Model, SPORTS ANCHOR, car accident, BANGLA, KOLKATA, सोनिका सिंह चौहान, मॉडल, कार दुर्घटना, बांग्ला, एंकर, मौत
OUTLOOK 29 April, 2017
Advertisement