Advertisement
12 May 2021

मुकेश खन्ना की मौत की अफवाह, जानें अभिनेता ने क्या कहा

TWITTER

बॉलीवुड अभिनेता एवं टीवी धारवाहिक ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया में फैली अपने निधन की अफवाहों को खारिज किया और कहा कि वह स्वस्थ और सुरक्षित हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपनी मृत्यु की अफवाहें फैलने के बाद मुकेश ने इसे खारिज करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक लघु वीडियो भी पोस्ट किया है।

मुकेश ने अपने ट्वीट में कहा, “ आपकी शुभकामनाओं से मैं पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हूँ। मुझे कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है और मैं किसी अस्पताल में भर्ती नहीं था।”

Advertisement

उन्होंने कहा, “ मैं नहीं जानता कि यह अफवाह किसने फैलायी और मैं यह भी नहीं जानता कि इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों की मंशा क्या थी। वे ऐसी खबरों के साथ लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं।”

मुकेश ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में ‘भीष्म पितामह’ का दमदार किरदार निभाया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शक्तिमान फेम, मुकेश खन्ना, मुकेश खन्ना का निधन, कोरोना वायरस, Shaktimaan fame, Mukesh Khanna, Mukesh Khanna died, Corona virus
OUTLOOK 12 May, 2021
Advertisement