Advertisement
16 March 2025

संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी मिली, अस्वस्थ होने के कारण कराया गया था भर्ती

दिग्गज संगीतकार और ऑस्कर विजेता एआर रहमान के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ए आर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें शरीर में पानी की कमी के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रहमान के परिवार ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था।  

ऑस्कर विनर संगीतकार की देखरेख स्पेशल टीम कर रही थी। ए.आर. रहमान को इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ए.आर. रहमान हाल ही में जब विदेश से वापस लौटे तो उन्हें गर्दन में काफी दर्द महसूस हो रहा था और शरीर में पानी की कमी के कारण एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दुनियाभर में अपनी गायिकी के लिए मशहूर एआर रहमान पिछले साल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा लाइमलाइट में रहे थे। उनका अपना पत्नी सायरा बानो से शादी के 29 साल बाद तलाक हो गया था। इस मामले ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था।

Advertisement

एआर रहमान के अफेयर की उड़ी अफवाह

यही नहीं, 58 साल की उम्र में एआर रहमान का तलाक लेना लोगों को काफी खटका था। बाद में गायक का नाम एक गिटारिस्ट से जुड़ा। हालांकि, अफेयर की अफवाहों के बीच सायरा ने तलाक का कारण बताया था और कहा था कि उन्होंने एआर रहमान से अपनी बीमारी के चलते तलाक लिया है क्योंकि वह अपने पति या बच्चों को अपनी बीमारी के चलते परेशान होता नहीं देखना चाहती थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Musician AR Rahman, health, suddenly deteriorated, discharged from hospital,
OUTLOOK 16 March, 2025
Advertisement