Advertisement
30 January 2018

उत्तरी अमेरिका में चार दिनों में 'पद्मावत' ने रिकॉर्ड 49 लाख डॉलर कमाए

File Photo.

विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ ने उत्तरी अमेरिका में प्रदर्शित होने के पहले तीन दिन में 44 लाख डॉलर और पहले चार दिन में 49 लाख डॉलर की आमदनी कर एक रिकॉर्ड बनाया है।

यह फिल्म पूरे अमेरिका और कनाडा में 2 डी, 3 डी, और आईमैक्स 3डी तकनीक पर 326 सिनेमा घरों में दिखायी जा रही है।

बॉक्स ऑफिस गुरू ने एक बयान में कहा है कि संजय लीला की बहुप्रतीक्षित फिल्म ने प्रदर्शित होने के तीन दिन के भीतर शुक्रवार से रविवार तक 44 लाख डॉलर की आमदनी की है और गुरूवार से रविवार तक फिल्म ने 49 लाख डॉलर की कमाई की है। यह उत्तरी अमेरिका में किसी भी हिन्दी फिल्म की सबसे बड़ी शुरूआत है।

Advertisement

इससे पहल यह रिकॉर्ड 2014 में आयी आमिर खान की ‘पीके’ फिल्म के नाम था, जिसने प्रदर्शित होने के तीन दिन के भीतर 36 लाख डॉलर की कमाई की थी।

2016 में आई आमिर खान की ‘दंगल’ ने भी प्रदर्शित होने के पहले पांच दिनों में 41 लाख डॉलर की कमाई की थी। इस फिल्म ने उस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।

फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: padmaavat, 49 lacs dollar, usa, north usa, sanjay leela bhansali
OUTLOOK 30 January, 2018
Advertisement