Advertisement
14 January 2018

निर्माताओं की आधिकारिक घोषणा, 25 जनवरी को तीन भाषाओं में रिलीज होगी 'पद्मावत'

File Photo.

कई रूकावटों को पार करने के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होने की पुष्टि हो गई है।

साथ ही यह फिल्म वर्ल्ड-वाइड तीन भाषाओं में रिलीज होगी। हिंदी, तमिल और तेलुगू। इस बात का ऐलान फिल्म के निर्माताओं वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और भंसाली प्रोडक्शंस ने किया।

बता दें कि विवादों के बाद ‘पद्मावती’ फिल्म का नाम बदल कर ‘पद्मावत’ किया गया है। साथ ही इसमें कई कट्स भी लगाए गए हैं।

Advertisement

'पैडमैन' से होगी 'पद्मावत' की टक्कर

दूसरी तरफ 'पद्मावत' का क्लैश अक्षय कुमार की मूवी 'पैडमैन' से होगा। अक्षय की फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होनी है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी स्टारर 'अय्यारी' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। यह फिल्म पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। अब 'अय्यारी' 9 फरवरी को रिलीज होगी, जो अनुष्का शर्मा की 'परी' से टकराएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Padmavat, Hindi, Tamil & Telugu, 25th January 2018
OUTLOOK 14 January, 2018
Advertisement