Advertisement
28 April 2017

बाहुबली की खुमारी: रजनीकांत के बाद प्रभास की तस्‍वीर पर चढ़ा दूध

google

फिल्म कबाली के  रिलीज होने पर फैंस ने रजनीकांत की तस्वीर पर दूध से अभिषेक किया था। सड़कों पर पटाखे फोड़े थे। अब बाहुबली के हीरो प्रभास की तस्‍वीर पर भी दूध चढ़ाया जा रहा है। जी हां, बाहुबली के रिलीज होने पर प्रभास का स्वागत भी एकदम रजनीकांत स्टाइल में किया जा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब रजनीकांत जैसा पागलपन किसी और स्टार के लिए देखा जा रहा है।

हैदराबाद में प्रभास के फैंस ने उनकी तस्वीर पर दूध चढ़ाया। साथ ही उनकी 40 फीट लंबी फोटो बनाई गई और उस पर माला चढ़ाई गई। दीवानगी का आलम ये था कि दीवाली से महीनों पहले ही सड़कों पर ये त्योहार मनाया गया। फैंस ने प्रभास की 'बाहुबली 2' की रिलीज पर जमकर पटाखे फोड़े।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रभास, बाहुबली, साउथ, राजनीकांत, prabhas, bahubali, south, rajnikant
OUTLOOK 28 April, 2017
Advertisement