Advertisement
18 November 2021

46 साल की उम्र में प्रीति जिंटा बनी दो बच्चों की मां, सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर जाहिर की खुशी

बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के घर किलकारियां गूंज उठीं हैं। प्रीति जिंटा दो जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं।  46 साल की प्रीति के दोनों बच्चे सरोगेसी के जरिए हुए हैं। अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी प्रीति ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से फेंस के साथ शेयर की है। पोस्ट में प्रीति ने अपने दोनों बच्चों के नाम भी बताए हैं।बता दें कि प्रीति ने साल 2016 में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ  संग शादी की थी। 

प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर गुड न्यूज दी है। प्रीति ने अपने पोस्ट में लिखा, मैं आज आप सभी के साथ हमारी अमेजिंद न्यूज शेयर करना चाहती हूं। मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं। हमारे दिलों में इतना ज्यादा ग्रैटिट्यूड औऱ प्यार भर गया है, हम अपने परिवार में अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का स्वागत करते हैं। हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट को दिल से धन्यवाद। ढेर सारा प्यार - जीन, प्रीति, जय और जिया।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रीति जिंटा, प्रीति जिंटा बनी मां, Preity Zinta, Preity Zinta became mother
OUTLOOK 18 November, 2021
Advertisement