पद्मावतः राजस्थान हाईकोर्ट ने भंसाली पर दर्ज FIR रद्द करने के दिए आदेश
संजय लीला भंसाली को ‘पद्मावत को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट से खासी राहत मिली है। फिल्म देखने के बाद हाईकोर्ट ने भंसाली पर दर्ज एफआईआर रद्द करने के आदेश दिए हैं।
BJP issues whip to its Lok Sabha MPs to remain present in the house on 7 & 8 February.
— ANI (@ANI) February 6, 2018
जस्टिस संदीप मेहता ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि फिल्म में आपत्ति जैसा कुछ नहीं है, बल्कि इसमें राजपूतों को ग्लोरीफाई किया गया है। फिल्म देखने के बाद जस्टिस संदीप मेहता ने राजस्थान में भी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करवाने के आदेश दिए। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि प्रदेश में जो भी फिल्म दिखाना चाहें उसे सरकार सुरक्षा प्रदान करे ताकि शिकायतकर्ता और जनता फिल्म देख सके। दरअसल, प्रदेश के नागौर जिले के डीडवाना में यह एफआईआर इतिहास के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए इस फिल्म के निर्माता और कलाकारों पर दर्ज कराई गई थी। भंसाली के साथ इस एफआईआर में अभिनेता रणवीरसिंह और अभिनेत्री दीपका पादुकोण को भी आरोपी बनाया गया था। इस एफआईआर को रद्द करने के लिए भंसाली ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।