Advertisement
02 April 2018

IPL 2018 के उद्घाटन समारोह में प्रस्‍तुति नहीं दे पाएंगे रणवीर सिंह, यह है कारण

इंडियन प्रीमियर लीग-2018 के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह प्रस्‍तुति नहीं दे पाएंगे। रणवीर के कंधे में चोट हैं और डॉक्‍टरों ने उन्‍हें प्रस्‍तुति नहीं देने की सलाह दी है।

एक फुटबॉल मैच के दौरान रणवीर को कंधे पर यह चोट लगी थी। रणवीर के प्रवक्‍ता ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि कई बार की गई मेडिकल जांच के बाद डॉक्‍टरों ने रणवीर को आईपीएल के 11वें संस्‍करण के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति न देने की सख्त सलाह दी है। उनका मानना है कि इससे रणवीर के कंधे की चोट और भी बिगड़ सकती है।

वहीं, मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि रणवीर को आईपीएल उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन्‍हें पांच करोड़ रुपये देने वाली थी।

Advertisement

हालांकि इस चोट के कारण रणवीर की शूटिंग के शेड्यूल पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा। प्रवक्ता ने कहा कि रणवीर अपनी आगामी फिल्म 'गली ब्वॉय' की शूटिंग जारी रखेंगे, क्योंकि इसका उनके शरीर पर किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा और इसमें केवल बातचीत के दृश्य शूट किए जाने बाकी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ranveer Singh, not to perform, at IPL opening ceremony, due to injury
OUTLOOK 02 April, 2018
Advertisement