आयरन लेडी पर बनेगी वेब सीरीज, विद्या बालन बनेंगी इंदिरा गांधी
फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ और ‘फोटोग्राफ’ के निर्देशक रितेश बत्रा एक वेब सीरीज डायरेक्ट करने जा रहे हैं। यह सीरीज आयरन लेडी कही जाने वाली इंदिरा गांधी पर आधारित है और बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इंदिरा गांधी की भूमिका अदा करेंगी।
विद्या ने सागरिका घोष की पुस्तक "इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर" के अधिकार खरीदे हैं, जिसके आधार पर यह सीरीज आधारित होगी। रितेश के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वह एक वेब सीरीज डायरेक्ट कर रहा है।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आने वाली विद्या ने बताया, ‘मैं एक वेब सीरीज कर रहा हूं और यह मेरी पहली वेब सीरीज है। रॉनी स्क्रूवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसे बनाने में काफी समय लग रहा है क्योंकि इसमें बहुत सारी सामग्री है’। बता दें कि पहले ये खबर थी कि इस वेब सीरीज को उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘मैं महसूस कर रही हूं कि किसी वेब सीरीज में जुड़ने पर काफी काम करना पड़ता है। एक फिल्म की तुलना में वेब सीरीज में काम करते हुए बहुत से लोग इससे खुद को जोड़ते हैं। इसलिए इसमें काफी समय भी लगता है’।