Advertisement
27 August 2024

दिल्ली थिएटर फेस्टिवल के पांचवें सीजन में शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह के नाटकों का होगा मंचन

दिल्ली थिएटर फेस्टिवल का पांचवां संस्करण 20 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, शबाना आजमी और लिलेट दुबे जैसे रंगमंच और सिनेमा के दिग्गज नाटक प्रस्तुत करेंगे।

अल्केमिस्ट लाइव द्वारा आयोजित ये शो दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, कमानी ऑडिटोरियम और ओपी जिंदल ऑडिटोरियम तथा गुरुग्राम के ओराना कन्वेंशन में आयोजित किए जाएंगे। तीन दिवसीय महोत्सव में रंगमंच के कुछ सर्वाधिक प्रसिद्ध नाम कुल सात नाटकों का मंचन करेंगे।

रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन शाह की ‘ओल्ड वर्ल्ड’ का मंचन 20-21 सितंबर को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में किया जाएगा। यह नाटक 22 सितंबर को ओराना कन्वेंशन में प्रदर्शित किया जाएगा।

Advertisement

ट्विंकल खन्ना के प्रसिद्ध नाटक ‘सलाम नोनी अप्पा’ का 21 सितंबर को कमानी ऑडिटोरियम में मंचन होगा। इसमें लिलेट दुबे, यतिन कार्येकर और जयति भाटिया शामिल हैं।

मंदिरा बेदी और समीर सोनी की ‘एनीथिंग बट लव’ का मंचन 20 सितंबर को कमानी ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
शबाना आजमी द्वारा ‘ब्रोकन इमेजेस’ का मंचन 21 सितंबर को ओराना कन्वेंशन में किया जाएगा।

रजित कपूर, व्रजेश हिरजी, सुमीत व्यास, सोहराब अर्देशिर, अनु मेनन और शिखा तल्सानिया द्वारा ‘वन ऑन वन धमाल’ का मंचन 21 सितंबर को ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

मेगन मुरे, 2ब्लू, विक्रांत चतुर्वेदी और आसिफ अली बेग अभिनीत ‘जया-अ रॉक म्यूजिकल ऑफ द महाभारत’ 22 सितंबर को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में लाइव होगा।

विनय पाठक और रजत कपूर की ‘व्हाट्स डन इज डन’ का मंचन 22 सितंबर को ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shabana Azmi, Naseeruddin Shah, fifth season, Delhi Theatre Festival
OUTLOOK 27 August, 2024
Advertisement