Advertisement
23 July 2021

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया पहला पोस्ट, जानें क्या लिखा

इंस्टाग्राम

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को पॉर्नोग्राफी मामले में मुंबई की काइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इस पर शिल्पा शेट्टी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनका यह पहला पोस्ट है।

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी किसी बुक का एक पेज शेयर किया है। इस पर शुरुआत में अमेरिकन ऑथर जेम्स थर्बर का एक कोट लिखा है, 'गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें या डर में आगे न देखें, बल्कि जागरूकता में चारों और देखें।'

शिल्पा शेट्टी की पोस्ट में आगे लिखा, 'हम उन लोगों पर गुस्सा होते हैं जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है। जो निराशाएं हमने महसूस की हैं, जो दुर्भाग्य हमने सहा है। हम इस आशंका के डर में रहते हैं कि हम अपनी जॉब खो सकते हैं, किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं या किसी अपने की मौत से दुखी हो सकते हैं। हमें जिस स्थान पर रहने की आवश्यकता है, वह यहीं है। अभी जो हो रहा है या क्या हो सकता है, उसे उत्सुकता से नहीं देख रहा है बल्कि पूरी तरह से जागरूक है कि क्या है।'

Advertisement

शिल्पा शेट्टी की पोस्ट में आगे लिखा है, 'मैं गहरी सांस लेता हूं, यह जानकर खुशी होती कि मैं जिंदा हूं। मैं अतीत में चुनौतियों का सामना कर चुका हूं और भविष्य में चुनौतियों से सामना करुंगा। आज मुझे अपना जीवन जीने में विचलित होने की जरूरत नहीं है।'

बता दें कि शिल्पा ने किताब के इस अंश को शेयर करते हुए कुछ नहीं लिखा है लेकिन मौजूदा हालातों में साफ जाहिर हो रहा है कि शिल्पा कैसे खुद को संभाल रही हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shilpa Shetty, shares post, 'surviving challenges', husband Raj Kundra, arrest
OUTLOOK 23 July, 2021
Advertisement