जब सलमान की सजा पर उड़ी अफवाह, ट्विटर वालों ने लिए मजे
काला हिरन के शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को दोषी माना है। उन्हें 5 साल की जेल और 10 हजार जुर्माने की सजा मिली है।
लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया और न्यूज चैनल की मेहरबानी से उन्हें 2 साल की सजा मिलने की अफवाह उड़ गई।
टीवी चैनल से लेकर वेबसाइटों ने इसे प्रमुखता से चलाया। यहां तक कहा गया कि दो साल की सजा का ऐलान हुआ है और उन्हें तुरंत जमानत भी मिल गई है।
इस अफवाह के सामने आने के बाद सरकारी वकील भवानी सिंह ने इसका खंडन किया। हालांकि, जल्दबाजी में इस पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए। ट्विटर पर लोगों ने हर तरह के रिएक्शन दिए। किसी ने न्यायपालिका को सराहा तो किसी ने इस मामले को 20 साल तक चलने को लेकर मजे लिए।
इस मामले की सुनवाई लगभग 20 सालों से चल रही है। जज देव कुमार खत्री ने 28 मार्च को इस केस में सारी दलीलों को सुन कर फैसले को सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट में अभी भी सजा के ऐलान पर बहस जारी है।
सलमान पर 2 अक्टूबर 1988 में दो काले हिरनों का शिकार करने का आरोप था। उस समय सलमान फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग करने के लिए जोधपुर गए हुए थे। उस समय उनके साथ्ा रहे सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और तब्बू समेत 6 अन्य आरोपी दोष मुक्त करार दिए गए हैं।
ट्विटर वाले इस अफवाह पर मजे भी लेने लगे। जैसे ही कोर्ट ने सलमान को दोषी करार दिया वैसे ही ट्वीट की झड़ियां लगनी शुरू हो गईं। देखिए, ट्विटर पर क्या रहे लोगों के रिएक्शन-
*During Mathematics classes*
Boy: Sir what does "Tends to zero" mean?
Teacher: It is the time between getting Jailed and getting Bailed in
— Not Arun Jaitley (@ArainJutley) April 5, 2018
Salman Khan case #BlackBuckPoachingCase
Judge: Why did you come to Jodhpur in 1998.
— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) April 5, 2018
Salman Khan: To shoot...
Judge: You have confessed. GUILTY.
Salman Khan: ... Hum Saath Saath Hain.
Judge: You have confessed again. ALL OF YOU ARE GUILTY.#BlackBuckPoachingCase
Today: #SalmanKhan convicted in the #BlackBuckPoachingCase.
Later:
Salman out on bail.Even Later:
Salman launches "Being Black Buck" t-shirts.
3% profits go to charity.More Later:
— Sorabh Pant (@hankypanty) April 5, 2018
Salman fans applaud Salman for being a conservationist.
"Tiger Innocent Hai" makes $2 billion.
6 Acquitted actors to #SalmanKhan - "Hum Saath Saath nahi hai"#SalmanKaKyaHoga #SalmanTrial #SalmanVerdict #blackbuck #Jodhpur #BlackBuckPoachingCase
— Nitin Yadav (@_nitinyadav_) April 5, 2018
So #SalmanKhan is convicted in the #BlackBuckPoachingCase.