Advertisement
30 September 2020

संयुक्त राष्ट्र के स्पेशल 'ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड' से सम्मानित हुए एक्टर सोनू सूद

FILE PHOTO

देशभर में कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को 'एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। उन्हें ये सम्मान सुंयक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(यूएनडीपी) ने दिया है। सोनू सूद को ये अवॉर्ड सोमवार शाम वर्चुअल सेरेमनी के दौरान दिया गया। ये सम्मान मिलने पर सोनू सूद ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वह यूएनडीपी और इसके प्रयासों को भी सपोर्ट करेंगे।

यूएनडीपी का 'एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड' मिलने के बाद सोनू सूद ने कहा,"यह एक दुर्लभ सम्मान है। संयुक्त राष्ट्र की मान्यता बहुत ही स्पेशल है। मैं वो किया, जो मैं अपने तरीके से थोड़ा-बहुत में कर सकता था। ये सब मैंने अपने देश के लोगों के लिए किया, बिना किसी उम्मीद के, लेकिन ये सम्मान और पहचान मिलने से अच्छा लग रहा है।"

सोनू सूद ने आगे कहा,"मैं 2030 तक एसडीजी प्राप्त करने के अपने प्रयासों में यूएनडीपी का पूरा समर्थन करता हूं, इन लक्ष्यों के कार्यान्वयन से पृथ्वी और मानव जाति को बहुत लाभ होगा।"

Advertisement

सोनू से पहले इनको भी मिल चुका है ये सम्मान

यूएनडीपी का ये अवॉर्ड पाने वाले सोनू दूसरे भारतीय कलाकार हैं। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा को ये सम्मान मिल चुका है। इनके अलावा ये अवॉर्ड पाने वालों में एंजेलिना जोली, डेविड बेखम, लियानार्दो डिक्रेप्रियो, एम्मा वाटसन, लियाम नीसोन, कैट व्लांचैट, एंटोनियो बैंडरस और निकोल किडमैन के नाम शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संयुक्त राष्ट्र, सोनू सूद, सम्मानित, प्रवासी मजदूरों, मदद, 'ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड', Sonu Sood, Honored, UNDP, Special Humanitarian Award
OUTLOOK 30 September, 2020
Advertisement