Advertisement
16 August 2017

दिलीप कुमार से मिलने पहुंचे उनके मुंहबोले बेटे शाहरुख

इस मुलाकात को लेकर दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान के साथ दिलीप कुमार की मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। ‘‘जब हैरी मेट सेजल’’ के अभिनेता शाहरूख को दिलीप कुमार अपने बेटे जैसा मानते हैं।

सायरा बानो ने ट्वीट किया कि दिलीप साहब के मुहंबोले बेटे शाहरुख ने आज शाम उनसे मुलाकात की। मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा कर रही हूं। वहीं, शाहरुख ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘आज शाम मैंने दिलीप साहब से मुलाकात की। अस्पताल से लौटने के बाद उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। अल्लाह का शुक्र है।’

94 वर्षीय के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को अस्वस्थ होने के कारण 2 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके शरीर में पानी की कमी होने और मूत्र नलिका में संक्रमण का उपचार किया गया था। दिलीप कुमार को नौ अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SRK, meets, Real Badshah, Dilip Kumar
OUTLOOK 16 August, 2017
Advertisement