Advertisement
31 October 2020

मिर्जापुर-2 से हटाया जाएगा सुरेंद्र मोहन पाठक की किताब वाला सीन, प्रोड्यूसर्स ने मांगी माफी

हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरिज मिर्जापुर-2 की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, जहां एक तरफ मिर्जापुर के इस नए सीजन को पसंद किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ये वेब सीरीज विवाद का भी हिस्सा बनती नजर आ रही है। इस वेब सीरीज में एक सीन आता है जहां पर कुलभूषण खरबंदा अपने सत्यानंद त्रिपाठी के किरदार में होते हैं और हाथ में क्राइम फिक्शन बेस्ड नॉवेल लिखने के लिए दुनियाभर में मशहूर लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक की किताब ‘धब्बा’ पकड़े हुए होते हैं। इस किताब के साथ वे नरेशन में जो बोलते हैं उस पर लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक ने आपत्ति जताई है और उन्होंने इसे हटाने की मांग की है।

लेखक का कहना है कि मिर्जापुर वेब सीरीज में उनकी किताब धब्बा को गलत तरीके से परिभाषित करने की कोशिश की गई जिससे उनकी और उस किताब की छवि को नुकसान हुआ है। सुरेंद्र ने प्रोडक्शन हाउस को चेतावनी दी कि अगर उस सीन को सीरीज से नहीं हटाया गया तो वे मिर्जापुर वेब सीरीज के खिलाफ लीगल एक्शन भी ले सकते है। हालांकि सीरीज में से अब सीन को हटा दिया गया है और राइटर से प्रोडक्शन हाउस ने माफी भी मांगी है।

इसके बाद एक्सल एंटरटेनमेंट ने ना सिर्फ उस सीन को ही वेब सीरीज से हटाया बल्कि सोशल मीडिया पर एक लेटर के जरिए राइटर से माफी भी मांगी। लेटर में कहा गया कि प्यारे सुरेंद्र मोहन पाठक जी, हम अपनी इस गलती के लिए क्षमा मांगते हैं और ये भी साफ कर देना चाहते हैं कि ऐसा करने में हमारी मंशा ये बिल्कुल भी नहीं थी कि किसी भी तरह से आपकी छवि को ठेस पहुंचे। हम इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि आप हिंदी प्राइम फिक्शन के एक बड़े राइटर हैं और आपके काम की काफी प्रशंसा की जाती है।

Advertisement

लेटर में आगे कहा गया, ‘हम आपको ये जानकारी देना चाहते हैं कि हमारी तरफ से आपकी इच्छानुसार उस सीन को हटा दिया गया है। हम सीन से बुक कवर को ब्लर कर देंगे और 3 हफ्ते के अंदर वॉइस ओवर को भी हटा देंगे। कृपया इस गलती के लिए हमें माफ कर दें’।

बता दें कि 23 अक्टूबर को मिर्जापुर-2 का नया सीजन रिलीज किया गया है। इसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मिर्जापुर-2, हटाया जाएगा, सुरेंद्र मोहन पाठक, किताब वाला सीन, प्रोड्यूसर्स, मांगी माफी, scene, with Surendra Mohan Pathak, book, removed, from Mirzapur-2, producers, apologize
OUTLOOK 31 October, 2020
Advertisement