Advertisement
13 July 2017

शाहरुख खान को वड़ोदरा कोर्ट ने जारी किया समन, जानें क्या है मामला

गौरतलब है कि साल 2017 की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'रईस' का प्रमोशन शाहरुख खान कुछ हट के करना चाहते थे, जो उन्हें काफी महंगा पड़ गया। शाहरुख ने मुंबई रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए अगस्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी और तभी वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर उनको देखने कि लिए एक बेकाबू भीड़ उमड़ पड़ी।

 भीड़ को शांत कराने के लिए पुलिस को उस पर लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें एक सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व पार्षद फहीद खान की मौत हो गई। एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल भी हो गए थे।

वड़ोदरा रेलवे पुलिस ने 23 जनवरी को घटित हुई इस घटना को देखते हुए शाहरुख के साथ-साथ फिल्म ‘रईस’ के को-प्रोड्यूसर, एक्सेल एंटरटेनमेंट को भी समन भेजा था, लेकिन शाहरुख खान ने इस समन के खि‍लाफ गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने वडोदरा रेलवे पुलिस के खिलाफ जारी समन पर रोक लगा दी। हालांकि इन दिनों किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, ‌जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी। ले‌किन वह ‌फिल्‍म ही कहीं न कहीं समन का कारण्‍ा बन गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vadodara Court, releases, Shahrukh Khan, summons, Know the matter
OUTLOOK 13 July, 2017
Advertisement