Advertisement
16 August 2025

अभिषेक बच्चन ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में दिखाया जलवा, जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' में अपने उम्दा प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है। इस मौके पर उनके पिता और भारतीय फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा "मैं पूरी दुनिया का सबसे खुशकिस्मत पिता हूं। अभिषेक तुम परिवार का गौरव और सम्मान हो। तुम अपने दादाजी द्वारा स्थापित किए गए ध्वज को लहरा रहे हो। तुमने कभी हालात से हार नहीं मानी। लोग चाहे जितना गिराने की कोशिश करें। हर बार मेहनत से खड़े हुए और पहले से भी ऊंचे उठे। तुमने हार नहीं मानी और अपने दम पर दुनिया को तुमने दिखा दिया।"

ब्लॉग में अमिताभ ने आगे कहा कि कुछ साल पहले जब उन्होंने एक फिल्म में अभिषेक के अभिनय की तारीफ की थी, तो कुछ लोग हंसने लगे थे, बोले कि एक पिता अपने बेटे की जरूरत से ज्यादा तारीफ कर रहा है। उन्होंने लिखा, ‘लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया, लेकिन आज वही लोग तालियां बजा रहे हैं।अब समय ने जवाब दे दिया है। अभिषेक की मेहनत और कला को दुनिया ने पहचाना है।जो लोग पहले हंसते थे, अब सम्मान दे रहे हैं।'

अभिषेक बच्चन के अलावा नीरज घेवन को बेस्ट डायरेक्टर के खिताब से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आमिर खान, जयदीप अहलावत को भी अवॉर्ड मिला है।

Advertisement

पुरस्कार जीतने के बाद अभिषेक बच्चन ने कहा कि ये उनके लिए एक भावुक पल है, क्योंकि उन्हें इसी मंच पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, जहां वो तीन साल पहले आए थे। वहीं उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए अवॉर्ड मिलना, उनके लिए सबसे खास है। इसके अलावा एक्टर ने फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार का भी धन्यवाद किया। 

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को सिनेमा में शानदार योगदान के लिए 'एक्सीलेंस इन सिनेमा' का पुरस्कार मिला। वहीं जयदीप अहलावत को वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' में शानदार भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर (सीरीज) का खिताब मिला। इसके अलावा अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को 'डायवर्सिटी इन सिनेमा' का अवॉर्ड मिला।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Abhishek Bachchan, Abhishek Bachchan Bags Best Actor (Male) award, I Want To Talk, NAB IFFM Awards Night 2025,
OUTLOOK 16 August, 2025
Advertisement