Advertisement
07 August 2016

अभिनेत्री एंजेलिना जोली जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों को पढ़ाएंगी

गूगल

पहले घोषणा की गई थी कि अभिनेत्री और मानवाधिकार कार्यकर्ता जोली लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बतौर अतिथि शिक्षक जुड़ी हैं और अब पत्रिका में बताया गया है कि वे एलएसई के अनुषांगी जॉर्जटाउन में भी अतिथि शिक्षिका होंगी। इस अमेरिकी संस्थान में वे किस पद पर होंगी अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि जॉर्जटाउन इंस्टीट्यूट फॉर वुमन, पीस एंड सिक्युरिटी की एंबेसेडर मेलाना वेरवीर ने मई में 41 वर्षीय अभिनेत्री से इस बाबत चर्चा की थी।

वेरवीर ने एक वक्तव्य में कहा था, लंदन के हाल के दौरे में मेरी मुलाकात एंजेलिना जोली से हुई। हम एंजेलिना और पूर्व विदेश मंत्री हेग के भविष्य में जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं। एलएसई में एंजेलिना महिला, शांति और सुरक्षा पर आधारित एक साल के नए एमएससी पाठ्यक्रम के छात्रों को संबोधित करेंगी। यह पाठ्यक्रम साल 2017 के अकादमिक वर्ष से शुरू हो जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हॉलीवुड, फिल्म अभिनेत्री, फिल्म निर्माता, एंजेलिना जोली, अमेरिका, जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय, यूएस पत्रिका, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, अतिथि शिक्षक, जॉर्जटाउन इंस्टीट्यूट फॉर वुमन, पीस एंड सिक्युरिटी, मेलाना वेरवीर, Hollywood, Film actress, Filmmaker, Angelina Jolie, Te
OUTLOOK 07 August, 2016
Advertisement