Advertisement
02 April 2025

‘बैटमैन’ और ‘टॉप गन’ फेम वैल किल्मर का निधन, 65 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

हॉलीवुड गलियारों से एक बुरी खबर सामने आ रही है। ‘बैटमैन’ जैसी फिल्म से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले मशहूर एक्टर वैल किल्मर का निधन हो गया है। उन्होंने ‘टॉप गन’ जैसी मशहूर फिल्मों में भी काम किया था। 65 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, उनके निधन की खबर से उनके परिवार के साथ-साथ फैंस को भी बड़ा झटका लगा है।

वैल किल्मर हॉलीवुड के एक शानदार अभिनेता थे। उन्होंने करीब चार दशक पहले अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था और कई शानदार फिल्में दी थी। हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं है। बताया जा रहा है कि एक्टर का निधन निमोनिया के चलते हुआ है। एक्टर की बेटी ने उनके निधन की पुष्टि की है।

वैल किल्मर का निधन मंगलवार, 1 अप्रैल को हुआ है। उनके निधन की पुष्टि उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने की। उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस को ई-मेल भेजा है। इसमें मर्सिडीज ने बताया कि उनके पिता का निधन 1 अप्रैल की रात को लॉस एंजेलिस में हो गया। 65 साल की उम्र में एक्टर ने अंतिम सांस ली।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'Batman' and 'Top Gun', Val Kilmer passed away, Goodbye, age of 65
OUTLOOK 02 April, 2025
Advertisement