विश्व की सबसे महंगी 10 अभिनेत्रियों में हैं दीपिका
इस लिस्ट में हॉलीवुड की अभिनेत्रियों का बोलबाला है। दीपिका अगले वर्ष विन डीजल की प्रमुख भूमिका वाली हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स में अभिनय करने वाली हैं। दीपिका बॉलीवुड में अपनी विविधतापूर्ण भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। इस सूची में दीपिका 10वें नंबर पर हैं। पिछले वर्ष उनकी कमाई करीब 67 करोड़ रुपये रही। पिछले दिनों अमेरिकी टीवी सीरीज क्वांटिको में अभिनय करने वाली प्रियंका चोपड़ा इस सूची में जगह नहीं बना पाई हैं।
भारतीय मुद्रा मं करीब 315 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं जेनिफर लॉरेंस जो कि पिछले वर्ष भी शीर्ष पर थीं। दूसरे पायदान पर हैं 221 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली मेलिसा मैकार्थी जो कि पिछले वर्ष तीसरे नंबर पर थी। चौथे नंबर पर है स्कारलेट जॉनसन जिनकी कमाई इस वर्ष करीब 168 करोड़ रुपये रही है। 140 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली जेनिफर एनिस्टन इस वर्ष सूची में पांचवें नंबर पर हैं। सूची में इकलौती चीनी अभिनेत्री फेंग बिंगबिंग पांचवे नंबर पर हैं। फोर्ब्स पत्रिका ने उनकी कमाई करीब 114 करोड़ रुपये आंकी है। वह पिछले वर्ष चौथे स्थान पर थीं। चार्लीज थेरोन इस वर्ष नंबर छह पर हैं और उनकी कमाई 110 करोड़ रुपये के आस पास है। नंबर सात पर एमी एडम्सहैं जिनकी कमाई इस वर्ष करीब 90 करोड़ रुपये रही है। दो साल बाद उनकी इस सूची में वापसी हुई है।
हॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा जूलिया रॉबर्ट्स भी इस सूची में मौजूद हैं। दीपिका से दो पायदान ऊपर वह आठवें नंबर पर हैं और उनकी कमाई पत्रिका ने करीब 12 मिलियन डॉलर यानी करीब 80 करोड़ रुपये आंकी है। नवें नंबर पर मिला कुनिस हैं जिनकी कमाई करीब 73 करोड़ रुपये आंकी गई है।