Advertisement
09 February 2015

पेशावर के बच्चों की याद में वीडियो

गूगल

इस वीडियो के जरिये अली जाफर पेशावर  के स्कूल पर हुए हमले में मारे गए  को श्रद्धांजलि देंगे। सोलह दिसंबर को पेशावर में स्कूल पर हुए हमले में 141 लोगो की जान गई यी। उनमे से ज्यादातर स्कूली बच्चे थे।  

इस वीडियो  उड़ेंगे उस आसमान में, रहेंगे ऐसे जहान में। जहा दर्द का कोई मारा न हो, अकेला न हो बेसहारा न हो। अली कहते है "में पूरे देश तक यह पैगाम देना चाहता हूं की इस मुश्किल घडी में सभी को एक साथ आना चाहिए। मुझे यह लगता है हमें सकारात्मक विचार से बेहतर भविष्य के और बढ़ाना चाहिए।

यह वीडियो गीत पाकिस्तानी कलाकार और दूसरे क्षेत्र की हस्तियों पर फिल्माया जाएगा। इस गीत में क्रिकेटर शोएब अख्तर, ऐक्टर फवाद खान, हुमैमा मालिक, माहिरा खान के साथ सिंगर अली अज़मत और आर्टिस्ट असद अहमद और कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटी नजर आएंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अली जाफर, वीडियो, पाकिस्तान, पेशावर
OUTLOOK 09 February, 2015
Advertisement