03 March 2016
बांग्लादेशी निर्देशक की अंतरराष्ट्रीय फिल्म में नजर आएंगे इरफान
बांग्लादेशी निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूकी अपनी फिल्म नो बेड ऑफ रोजेज का निर्माण बंगाली और अंग्रेजी दो भाषाओं में करेंगे। बंगाली में यह फिल्म डूब शीर्षक से बनेगी। कोलकाता की एस्के मूवीज और बांग्लादेश का जैज मल्टीमीडिया इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इरफान की फिल्म निर्माण कंपनी आईके इसका सह-निर्माण करेगी।
इशान नायर की काश के बाद ये बतौर निर्माता उनकी दूसरी फिल्म होगी। इरफान खान के अलावा फिल्म में बांग्लादेशी अभिनेत्री नुसरत इमरोज तिशा नजर आएंगी। वह फारूकी की अन्य फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। फिल्म की शूटिंग इस महीने की आखिर में शुरू होगी।
Advertisement