Advertisement
16 March 2020

जेम्स बॉन्ड की एक्ट्रेस रही ओल्गा कुरीलेन्को कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद को किया घर में बंद

यूक्रेन मूल की मॉडल और जेम्स बॉन्ड फिल्म क्वांटम ऑफ सोलेस की एक्ट्रेस रही ओल्गा कुरीलेन्को कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। ओल्गा ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। ओल्गा ने लिखा, ‘कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के कारण मैं अपने घर के अंदर बंद हूं। मैं लगभग पिछले एक हफ्ते से बीमार हूं। इस बीमारी के मुख्य लक्षण बुखार और थकान हैं। आप भी अपना ध्यान रखें और इसे गंभीरता से लें।’

सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी जानकारी

ओल्गा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में उनके घर की बालकनी नजर आ रही है। आपको बता दें कि ओल्गा 2008 में आई जेम्स बॉन्ड फिल्म द क्वांटम ऑफ सोलेस में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्हें 2013 में आई साइंस फिक्शन फिल्म ओब्लिवियन के लिए जाना जाता है।

Advertisement

टॉम हैंक्स थे पहले शिकार

ओल्गा इस वैश्विक महामारी से पीड़ित होने वालीं एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री की नौवीं सेलेब्रिटी हैं। सबसे पहले फॉरेस्ट ग्रंप स्टार टॉम हैंक्स और उनकी वाइफ रीता विल्सन कोरोना वायरस का शिकार हुईं थीं। टॉम हैंक्स ने बताया कि उन्हें और उनकी वाइफ का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। उन्हें तब तक दूर रखा जाएगा जब तक कि उनसे आम लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा बनी रहे। 

सोशल मीडिया पर बताया था

टॉम हैंक्स ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि नमस्कार दोस्तों। रीता और मैं ऑस्ट्रेलिया में हैं। हमें थोड़ा थका हुआ लग रहा था जैसे हमें सर्दी हो गई हो। साथ ही शरीर में कुछ दर्द भी हो रहा था। रीता को ठंड ज्यादा लगने लगी और फिर थोड़ा बुखार भी आ गया। हमने कोरोना वायरस टेस्ट कराया। जो कि पॉजिटिव आया गया है।

फिल्मों की शूटिंग पर भी लगी रोक

कोरोना वायरस के कारण फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है। इसके अलावा कई फिल्मों की रिलीज डेट भी टाल दी गई है। फिल्मों के अलावा वेब सीरीज और कई बड़े इवेंट्स भी कैंसिल कर दिए गए हैं। भारत की बात करें तो अभी तक कोरोना के 116 मामले सामने आ गए हैं। विश्व स्वास्थ संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। दिल्ली समेत देश के कई राज्य ने स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, मॉल को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Olga Kurylenko, james bond, Olga Kurylenko, COVID-19 positive.
OUTLOOK 16 March, 2020
Advertisement