मधुर भंडारकर की उदासी का कारण
सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान के शहर लाहौर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव, ‘रफी पीर’ को रद्द कर देने से फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर को उदासी ने आ घेरा है। यहां उनकी फिल्म का प्रदर्शन होना था।
भंडारकर की तीन फिल्में, ‘चांदनी बार’, ‘पेज थ्री’, और ‘कॉरपोरेट’ यहां दिखाई जानी थीं। लेकिन अब सुरक्षा की वजह से यह पूरा फिल्म फेस्टिवल ही नहीं हो रहा है। मधुर भंडारकर अपनी पहली पाकिस्तान यात्रा को लेकर बहुत खुश थे।
भंडारकर ने अपने हैंडल भंडारकर46 से ट्वीट किया, ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात होती कि मेरी फिल्में पाकिस्तान में दिखाई जा रही हैं। पर कोई बात नहीं फिर किसी वक्त।’
इस समारोह को ऐन वक्त पर रद्द किया गया है। पांचवां रफी पीर अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव के रद्द होने की जानकारी आयोजकों ने फेसबुक पर दी। आयोजकों ने लिखा, ‘हमें खेद है कि किन्हीं कारणों से यह उत्सव रद्द करना पड़ रहा है।’