Advertisement
18 May 2015

कान के रेड कार्पेट पर ऐश का जादू

एपी

देवदास में शानदार अभिनय करने वाली अभिनेत्री 68वें कान फिल्मोत्सव में अपनी तीन वर्षीय बेटी आराध्या के साथ पहुंची हैं। वह जज्बा फिल्म से बॉलीवुड में फिर से वापसी करने जा रही हैं और समारोह में निर्देशक संजय गुप्ता के साथ इस फिल्म के पहले लुक का अनावरण करेंगी।

ऐश्वर्या लॉरियाल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर कई वर्षों से हर साल कान फिल्मोत्सव में भाग ले रही हैं। वह 14वीं बार कान के रेड कार्पेट पर उतरीं हैं। कान में रेड कार्पेट पर उतने से पहले उन्होंने फिल्म उद्योग में लैंगिक समानता पर संयुक्त राष्ट्र महिला पैनल की चर्चा में भाग लिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सुंदरियों इवा लोंगोरिया, नताशा पोली और ली बिंग बिंग के साथ लॉरियाल पेरिस के लिए शूटिंग भी की। ऐश्वर्या के अलावा कटरीना कैफ, सोनम कपूर, मल्लिका शेरावत और अन्य भारतीय सिलेब्रिटी ने भी इस साल कान के रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बॉलीवुड, हॉलीवुड, ऐश्वर्या राय, कान फिल्म समारोह, कटरीना कैफ, रेड कार्पेट, विश्व सुंदरी, Bollywood, Hollywood, Aishwarya Rai, Cannes Film Festival, Katrina Kaif, red carpet, Miss World
OUTLOOK 18 May, 2015
Advertisement