अली जफर पर दूसरी लड़कियों ने भी लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
भारत में भी समान रूप से लोकप्रिय अभिनेता पाकिस्तान के अली जफर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिन पहले पाकिस्तान की अभिनेत्री, मॉडल और गायिका मीशा शफी ने गायक और अभिनेता अली जाफर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
Thank you @itsmeeshashafi for your courage and your bravery. It’s never easy. But that should never silence us. I am in total solidarity with you. You are not alone in this because #Metoo #TimesUp #WeBelieveYou pic.twitter.com/hkQ61bqnFH
— Leena (@Leena_Ghani) April 19, 2018
मीशा के आरोपों के बाद जफर पर आरोपों की झड़ी लग गई है। कुछ अन्य महिलाएं भी जफर के खिलाफ ऐसे आरोपों के साथ अपनी बात रख रही हैं। जीओ न्यूज के मुताबिक महिलाएं मीशा शफी को समर्थन दे रही हैं। मेक-अप आर्टिस्ट लीना गनी ने लिखा, ‘‘मीशा की हिम्मत देखने के बाद मेरे लिए अब चुप रहना मुश्किल है। उन्होंने मीशा को मसला उठाने के लिए धन्यवाद भी दिया।
लीना ने लिखा है कि मैंने मीशा को केवल इसलिए समर्थन दिया है ताकि इस लड़ाई में वह खुद को अकेली न समझें। उन्होंने दावा किया कि अली को वह कई सालों से जानती हैं और वह दोस्ती की सीमा लांघ जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अली का व्यवहार महिलाओं के प्रति असम्मानजनक है और वह गलत तरीके से छूने, दबोचने और यौन टिप्पणी करने को हास्य समझते हैं। उन्हें हास्य और अभद्रता के बीच का अंतर पता होना चाहिए।
@itsmeeshashafi you’re not alone. Please read this. #metoo @merabichrayaar @HaadeaP pic.twitter.com/3KzIenHnQn
— Humna Raza (@HumnaRaza) April 19, 2018
पत्रकार माहम जावेद ने एक घटना के बारे में बताते हुए लिखा है, ‘‘अली ने मेरी एक रिश्तेदार का चुंबन लेने की कोशिश की थी। अली ने उसे रेस्टरूम में खींच लिया था।’’ ब्लॉगर हुमना रजा ने भी अली पर एक सार्वजनिक समारोह में उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है।
अली ने मीशा के आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि वह कानून के जरिए इसका जवाब देंगे। उन्होंने ट्वीट किया था कि सच की हमेशा जीत होती है।
Sharing this because I believe that by speaking out about my own experience of sexual harassment, I will break the culture of silence that permeates through our society. It is not easy to speak out.. but it is harder to stay silent. My conscience will not allow it anymore #MeToo pic.twitter.com/iwex7e1NLZ
— Meesha Shafi (@itsmeeshashafi) April 19, 2018