Advertisement
08 May 2015

क्वांटिको प्रसारण के लिए तैयार प्रियंका

गूगल

बॉलीवुड अभिनेत्री (32) प्रियंका चोपड़ा एबीसी के कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री हैं। पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका ने क्वांटिको में एक युवा एफबीआई रंगरूट एलेक्स पैरिश का किरदार निभाया है। जेक मैकलोगलीन, डोग्रे स्कॉट और औनजानू एलिस भी इस धारावाहिक का हिस्सा हैं। प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा कि आखिरकार वह दिन आ गया, जब एबीसी नेटवर्क का क्वांटिको प्रसारण के लिए तैयार है।

क्वांटिको की कहानी एफबीआई के युवा सदस्यों के समूह की है जो वर्जीनिया स्थित क्वांटिको में प्रशिक्षण के दौरान अपनी मंजिल पाने के लिए संघर्ष करते हैं। गॉसिप गर्ल में काम करने वाली जोश साफरान ने इसकी पटकथा लिखी है जबकि मार्क मुंडेन ने इसका निर्देशन किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: क्वांटिको प्रसारण, प्रियंका चोपड़ा, अमेरिका, टीवी शो, बॉलीवुड अभिनेत्री, quantico broadcast, priyanka chopra, us, tv shows, bollywood actress
OUTLOOK 08 May, 2015
Advertisement