Advertisement
06 February 2017

निराश न हों, इसे पढ़कर आपको मिल जाएगा आॅस्कर जीतने का मंत्र

google

आॅस्‍ट्रेलिया क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने प्रमुख भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के आॅस्कर और बाफ्टा पुरस्कारों के वितरण का व्यापक स्तरीय विश्लेषण किया। इन्होंने कुल 908 पुरस्कार विजेताओं का आकलन किया, जिनमें आॅस्कर के 97 विजेता और 383 :विफल: नामित लोग और बाफ्टा के 97 विजेता और 331 :विफल: नामित लोग शामिल थे।

दोनों ही पुरस्कार यह दावा करते हैं कि उनका उद्देश्य दुनियाभर की फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों को पहचान देने का है। नतीजे दिखाते हैं पुरस्कारों में अमेरिकी अभिनेताओं का दबदबा है। आॅस्कर और बाफ्टा के सभी पुरस्कारों में 50 प्रतिशत से ज्यादा पुरस्कार अमेरिकी अभिनेताओं ने जीते हैं। इसके अलावा यदि अभिनेता पुरस्कारों के निर्णायकों के साथ किसी सामाजिक समूह में हैं, तो उनके जीतने की संभावना बढ़ जाती है।

स्कूल आॅफ साइकोलाॅजी के निकलस के. स्टीफन्स ने कहा, नतीजे दिखाते हैं कि हम किसी प्रस्तुति को असाधारण मानते हैं या नहीं, यह सिर्फ उस प्रस्तुति का तथ्यपरक गुण नहीं है। देखने वाले लोग किसी प्रस्तुति को तब शानदार मान सकते हैं, जब वे और प्रस्तुति देने वाले लोग किसी सामाजिक समूह में सदस्य हों। आंकड़ों में यह भी दिखाया गया कि पुरस्कार जीतने में राष्‍ट्रीयता की भी अपनी भूमिका है।

Advertisement

आॅस्कर में अमेरिकी अभिनेताओं को 67 प्रतिशत नामांकन मिले और 78 प्रतिशत पुरस्कार मिले। बाफ्टा में ब्रितानी अभिनेताओं को 31 प्रतिशत नामांकन मिले और 42 प्रतिशत पुरस्कार। यह अध्ययन ब्रिटिश जर्नल आॅफ साइकोलाॅजी में प्रकाशित हुआ है। भाषा

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आॅस्कर, जीतने का मंत्र, अंतरराष्‍ट्रीय, पुरस्‍कार, अभिनेता, film, director, win, oscar, international, award
OUTLOOK 06 February, 2017
Advertisement