Advertisement
12 July 2016

दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले सितारों में शाहरूख-अक्षय शामिल

गूगल

फोर्ब्स की सूची में शाहरूख खान तीन करोड़ 30 लाख डॉलर की कमाई के साथ 86वें स्थान पर हैं जबकि अक्षय कुमार तीन करोड़ 15 लाख डॉलर की कमाई के साथ 94वें स्थान पर रहे। फोर्ब्स ने कहा कि शाहरुख सफल फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिकाओं के साथ बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं और इसके अलावा वह पेशगी के रूप में और बाद में मिलने वाले भुगतान के रूप में भी कई लाख डॉलर कमाते हैं। इसके अलावा वह दर्जनों ब्रांड के विज्ञापन से भी कमाते हैं। फोर्ब्स ने कहा, हालांकि अक्षय कुमार 2015 के 76वें स्थान से फिसलकर इस साल 94वें स्थान पर पहुंच गए हैं, लेकिन अक्षय बॉलीवुड के सबसे व्यस्त मुख्य कलाकारों में से हैं और उन्होंने तीन हिट फिल्मों के साथ अच्छी कमाई की है। इसके अनुसार अक्षय ने मोटरसाइकिलों एवं सोना पर ऋण देने वाली कंपनी समेत कई उत्पादों के विज्ञापन से भी अच्छी कमाई की।

सूची में इंग्लैंड-आयरलैंड के लड़कों का बैंड वन डायरेक्शन 11 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इस सूची में लेखक जेम्स पैटरसन तीसरे स्थान पर रहे। रियाल मैड्रिड के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (चौथा स्थान), बॉस्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रान जेम्स (11वां) और संगीतकार मैडोना (12वां) भी इस सूची में शामिल हैं। फोर्ब्स ने बताया कि विश्व के इन 100 सिलेब्रिटी ने जून 2015-2016 में पांच अरब 10 करोड़ डॉलर के अग्रिम कर का भुगतान किया। फोर्ब्स ने यह भी कहा कि इस सूची में भौगोलिक विविधता तो है लेकिन यह मनोरंजन जगत में मिलने वाले धन के अंतर को रेखांकित करती है क्योंकि सूची में मात्र 15 महिलाएं शामिल हैं जबकि पिछले साल 16 महिलाओं ने जगह बनाई थी। इस सूची में ब्रितानी गायिका एडेल नौवें, चीनी अभिनेता जैकी चैन 21वें स्थान पर हैं। हॉलीवुड के हास्य कलाकार केविन हर्ट छठे, अभिनेता ड्वेन जॉनसन 19वें, रिएलिटी टीवी शो स्टार किम कारदाशियां 43वें और ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस 50वें स्थान पर हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फोर्ब्स सूची, बॉलीवुड सुपरस्टार, शाहरूख खान, अक्षय कुमार, सिलेब्रिटी, सर्वाधिक कमाई, अमेरिकी गायिका, टेलर स्विफ्ट, वन डायरेक्शन, Bollywood superstars, Shahrukh Khan, Akshay Kumar, World's highest-paid, Celebrities, Forbes, American singer, Taylor Swift, One Direction
OUTLOOK 12 July, 2016
Advertisement