11 May 2017
जानिए जस्टिन बीबर को बीच कंसर्ट में क्यों मांगनी पड़ी भारतीयों से माफी
कुछ गाने सुनाने के बाद जस्टिन बीबर ने अनपी गिटार स्टेज पर मंगवाई और तारों को छेड़ दिया। थोड़ी कोशिश के बाद वह अपनी ऊंगलियों से गिटार के तार छेड़ते रहे ताकि धुन में मैलोडी ला सकें। लेकिन उनकी तमाम कोशिश के बाद भी जब आउट ऑफ ट्यून गिटार से वह मनचाहा संगीत नहीं निकाल सके तो उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी और कहा कि ह्यूमिडिटी की वजह से उनका गिटार आउट ऑफ ट्यून हो गया है। बाद में उन्होंने कहा, मैं जितने भी लोगों से मिला हूं यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।