राजनीति में नहीं आयेंगे रजनीकांत, पार्टी नहीं बनाने का किया ऐलान
बॉलीवुड और टाॅलीवुड के दिग्गज कलाकार रजनीकांत राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे और अपनी राजनीतिक पार्टी भी नहीं बनायेंगे।
रजनीकांत ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है। सिने अभिनेता के इस कदम के बारे में हालांकि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए राजनीतिक गलियारे में कुछ ऐसा कयास लगाया भी जा रहा था।
उन्होंने कहा, “ मैं अफसोस के साथ सूचित कर रहा हूं कि राजनीति में प्रवेश करने और राजनीतिक पार्टी का (आगामी चार-पांच माह में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले) गठन करने में मैं असमर्थ हूं।”
पिछले दिनों रजनीकांत की अचानक तबियत खराब हो गई। उनके ब्लडप्रेशर में लगातार उतार-चढ़ाव आने के बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले हाल ही में रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे की शूटिंग रोक दी गई थी क्योंकि इस फिल्म की क्रू के 8 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसी के बाद रजनीकांत ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया था।