Advertisement
26 May 2025

राहुल देव ने भाई मुकुल को याद किया, अपने शुभचिंतकों का आभार जताया

अपने भाई मुकुल देव के निधन के बाद अभिनेता राहुल देव ने संवेदना जताने वाले सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

‘सन ऑफ सरदार’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर मुकुल का 24 मई को निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे।

राहुल ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मुकुल की तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘मुकुल पर बरसाए गए प्यार और शुभकामनाओं के लिए सभी का तहे दिल से शुक्रिया... आभारी हूं।’’

Advertisement

सुष्मिता सेन, सलमान खान, सोनू सूद और हंसल मेहता समेत कई फिल्मी हस्तियों ने मुकुल देव के निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उन्हें याद किया।

मुकुल का अंतिम संस्कार शनिवार को दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम स्थित दयानंद मुक्ति धाम श्मशान घाट पर किया गया। उन्हें फिल्म निर्माता हंसल की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 2017 की फिल्म ‘ओमेर्टा’ के सह-लेखन के लिए भी जाना जाता है, जिसमें राजकुमार राव ने अभिनय किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Dev, remembered brother Mukul Dev, well-wishers
OUTLOOK 26 May, 2025
Advertisement