08 April 2015
विहिप ने कमल हासन की फिल्म बैन करने को कहा
विश्व हिंदू परिषद ने अभिनेता कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘उत्तमा विलेन’ पर रोक लगाने की बात कही है।
विहिप और कमल हासन के बीच तकरार फिल्म के एक गीत को लेकर है। इस गीत में हिंदू धर्म शास्त्र भगवत पुराण से संवाद लिए गए हैं। विहिप का कहना है कि गीत में ये संवाद तोड़-मरोड़ कर पेश किए गए हैं। जिससे हिंदूओं की भावनाएं आहत होती हैं। फिल्म में कमल हासन स्वयं दानव की भूमिका में हैं।