Advertisement
28 March 2015

बाल चलचित्र फिल्मोत्सव

एजेंसी

बच्चों की फिल्मों के बाजार को विस्तार देने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय बाल चलचित्र सोसायटी (सीएफएसआई) तथा उदयपुर जिला प्रशासन ने झीलों के इस शहर में संयुक्त रूप से तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव आयोजित किया है।

यह उत्सव कल शुरू हो रहा है। इसकी शुरूआत पीवीआर सिनेमा (सेलिब्रेशन मॉल), आईएनओएक्स सिनेमा, अशोक सिनेमा और पिक्चर पैलेस उदयपुर में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान की घोषणा के मद्देनजर सीएफएसआई ने स्वच्छता को उत्सव की मुख्य थीम घोषित किया है।

अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा ने वीडियो संदेशों के जरिये  कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement

छोटे परदे पर ऐतिहासिक धारावाहिक महाराणा प्रताप में महाराणा प्रताप की भूमिका निभाने वाले बाल कलाकार, फैसल खान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। वह उदयपुर के बच्चों के लिए अभिनय कार्यशाला में भी शामिल होंगे। सीएफएसआई के सीईओ डॉ. श्रवण कुमार ने समारोह के बारे में कहा कि राषट्रीय बाल फिल्मोत्सव के साथ दिल्ली का हमारा अनुभव काफी अच्छा रहा था और हम समारोह का एक और संस्करण उदयपुर में शुरू करने को लेकर उत्सुक हैं। समारोह के दौरान 27 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें सीएफएसआई की नई फिल्म एक था भुजंग भी शामिल है।

उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में जहां थियेटर नहीं हैं, वहां के बच्चों के लाभ के लिए सीएफएसआई ने शिक्षा विभाग के सहयोग से विशेष व्यवस्था की है और स्कूलों में एलसीडी प्रोजेक्टरों के जरिये फिल्मों के प्रदर्शन की व्यवस्था की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बाल फिल्म उत्सव, उदयपुर, फैसल खान, महाराणा प्रताप
OUTLOOK 28 March, 2015
Advertisement