Advertisement
12 October 2020

विख्यात बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की सेहत में सुधार, ऑक्सीजन सपोर्ट से हटाए गएं

File Photo

विख्यात बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी के स्वास्थ्य में रविवार को आंशिक रूप से सुधार दिखने को मिला है और अब उन्हें ऑक्सीजन पर रखने की जरूरत नहीं है। 

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चटर्जी को शनिवार को दो बार प्लाज्मा थेरेपी दी गई और उनका सीटी स्कैन भी किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कल के मुकाबले उनकी हालत स्थिर है लेकिन अभिनेता अब भी आईटीयू में हैं। चटर्जी ऑक्सीजन स्पोर्ट पर नहीं हैं। वह अब भी सुस्त और बेचैनी की स्थिति में हैं।' 

Advertisement

उन्होंने बताया कि शाम को अभिनेता को हल्का बुखार भी था। कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

सौमित्र चटर्जी को फिल्मों में उनके अमूल्य योगदान के लिए 2012 में दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सौमित्र चटर्जी की गिनती बांग्ला फिल्मों के सबसे बड़े अभिनेताओं में होती है। उन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्मकार सत्यजीत रे के साथ 14 फिल्में की हैं। जिनमें, ‘देवी’ ‘चारुलता’ और ‘घरे बाइरे’ भी शामिल हैं।

सौमित्र चटर्जी को भारत सरकार द्वारा 2004 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार, संगीत नाटक अकादमी और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bengali Actor, Soumitra Chatterjee, Oxygen Support, सौमित्र चटर्जी
OUTLOOK 12 October, 2020
Advertisement