विख्यात बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की सेहत में सुधार, ऑक्सीजन सपोर्ट से हटाए गएं
विख्यात बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी के स्वास्थ्य में रविवार को आंशिक रूप से सुधार दिखने को मिला है और अब उन्हें ऑक्सीजन पर रखने की जरूरत नहीं है।
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चटर्जी को शनिवार को दो बार प्लाज्मा थेरेपी दी गई और उनका सीटी स्कैन भी किया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘कल के मुकाबले उनकी हालत स्थिर है लेकिन अभिनेता अब भी आईटीयू में हैं। चटर्जी ऑक्सीजन स्पोर्ट पर नहीं हैं। वह अब भी सुस्त और बेचैनी की स्थिति में हैं।'
उन्होंने बताया कि शाम को अभिनेता को हल्का बुखार भी था। कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था।
सौमित्र चटर्जी को फिल्मों में उनके अमूल्य योगदान के लिए 2012 में दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सौमित्र चटर्जी की गिनती बांग्ला फिल्मों के सबसे बड़े अभिनेताओं में होती है। उन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्मकार सत्यजीत रे के साथ 14 फिल्में की हैं। जिनमें, ‘देवी’ ‘चारुलता’ और ‘घरे बाइरे’ भी शामिल हैं।
सौमित्र चटर्जी को भारत सरकार द्वारा 2004 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार, संगीत नाटक अकादमी और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।