Advertisement
07 December 2015

सत्यजीत के फेलूदा फिर परदे पर

सत्यजीत रे के बेटे संदीप रे जल्द ही फेलूदा की दो दो कहानियों को एक ही फिल्म में बना ला रहे हैं। इरोज इंटरनेशनल मीडिया इस फिल्म का निर्माण करेगा।

संदीप इससे पहले फेलूदा पर आधारित बोम्बैर बोंबेटे फिल्म बना चुके हैं। इस बार उनकी योजना एक ही फिल्म में दो कहानियां दिखाने की है। यानि आधे हिस्से में एक कहानी आधे हिस्से में दूसरी कहानी।

संदीप ने कहा, फिल्म बादशाही अंगति में दर्शकों ने अबीर को जाने-माने काल्पनिक जासूसी चरित्र के किरदार में काफी सराहा था और वह अपने उसी किरदार में रहेंगे। अब से वह मेरे जासूस होंगे।

Advertisement

इरोज मीडिया के प्रवक्ता ने कहा कि फेलूदा से जुड़ी कहानी पर फिल्म बनाने का विचार काफी अच्छा है और आने वाले दिनों में फिल्म मोंचोरा से वह बांग्ला फिल्मों में भी प्रवेश करने जा रहे हैं। इसे भी संदीप ने निर्देशित किया है और यह क्रिसमस पर रिलीज होगी। फेलूदा पर बनने वाली फिल्म में अबीर के साथ राइमा सेन भी होंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: satyajit ray, feluda, sandeep ray, सत्यजीत रे, फेलुदा, संदीप रे
OUTLOOK 07 December, 2015
Advertisement