Advertisement
30 July 2015

वेनिस फिल्म उत्सव में इस बार तमिल फिल्म

धनुष इस बार वेनिस के फिल्म समारोह में अलग रूप में दिखाई देंगे। विसरनई जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही है। यह एक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक वत्रिमारन हैं। इससे पहले वह पोलाधवन बना कर प्रसिद्धि पा चुके हैं। इस फिल्म में ए. दिनेश, आनंदी और ए. मुरुगादॉस की ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

वेनिस फिल्म फेस्टिवल के 72 साल के इतिहास में विसरनई पहली तमिल फिल्म होगी जिसका वहां प्रदर्शन होगा। धनुष की प्रोडक्शन कंपनी की एक और फिल्म काका मुत्ता भी पहले एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाई जा चुकी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: tamil film, visaarnai, venice film festival, dhanush, तमिल फिल्म, विसरनई, वेनिस फिल्म फेस्टिवल, धनुष
OUTLOOK 30 July, 2015
Advertisement