Advertisement
25 October 2025

नहीं रहे 'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम एक्टर सतीश शाह, 74 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

भारतीय सिनेमा और टीवी का जाना माना नाम रहे एक्टर सतीश शाह का शुक्रवार दोपहर निधन हो गया। उन्होंने आज 2.30 बजे अपनी आखिरी सांस ली। भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक पंडित ने इस खबर की पुष्टि की है।

अशोक पंडित ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, "आपको यह बताते हुए दुख और स्तब्ध हूँ कि हमारे प्रिय मित्र और बेहतरीन अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। यह हमारे उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। ओम शांति।"

जानकारी के मुताबिक, सतीश किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है।

Advertisement

सतीस शाह ने 74 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। अभी बॉलीवुड पीयूष पांडे के निधन की खबर से उबर ही रहा था कि सतीश के अचानक जाने से इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। इससे पहले दिवाली के दिन असरानी ने भी दुनिया से विदा ली थी।

बता दें कि सतीश शाह ने अपने करियर में ढेरों फिल्मों में काम किया। हालांकि उन्हें घर-घर में प्रसिद्ध टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु के रोल ने बनाया था। इस कॉमेडी शो में सतीश का काम कमाल था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sarabhai vs sarabhai serial, satish shah death, kidney failure
OUTLOOK 25 October, 2025
Advertisement