टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, मामला दर्ज
मुंबई पुलिस ने टी-सीरीज कंपनी के प्रबंध निदेशक दिवंगत गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार के खिलाफ नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर अंधेरी (पश्चिम) के डी एन नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने अपराध कब हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
अधिकारी ने कहा, "शिकायत के अनुसार भूषण कुमार ने अपनी ही कंपनी के किसी प्रोजेक्ट्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया है।" उन्होंने आगे कहा, "महिला ने बताया है कि उसके साथ धोखा हुआ है और इसलिए उसने पुलिस से संपर्क किया है।"
अधिकारी के अनुसार कुमार पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 420 (धोखाधड़ी), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि टी सीरीज गुलशन कुमार द्वारा स्थापित एक संगीत रिकॉर्ड लेबल और फिल्म निर्माण कंपनी है, जिसे 'कैसेट किंग' के नाम से भी जाना जाता है। 1997 में उनकी अंधेरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।