Advertisement
16 July 2021

टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, मामला दर्ज

file photo

मुंबई पुलिस ने टी-सीरीज कंपनी के प्रबंध निदेशक दिवंगत गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार के खिलाफ नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर अंधेरी (पश्चिम) के डी एन नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने अपराध कब हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

अधिकारी ने कहा, "शिकायत के अनुसार भूषण कुमार ने अपनी ही कंपनी के किसी प्रोजेक्ट्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया है।" उन्होंने आगे कहा, "महिला ने बताया है कि उसके साथ धोखा हुआ है और इसलिए उसने पुलिस से संपर्क किया है।"

Advertisement

अधिकारी के अनुसार कुमार पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 420 (धोखाधड़ी), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि टी सीरीज गुलशन कुमार द्वारा स्थापित एक संगीत रिकॉर्ड लेबल और फिल्म निर्माण कंपनी है, जिसे 'कैसेट किंग' के नाम से भी जाना जाता है। 1997 में उनकी अंधेरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टी-सीरीज, गुलशन कुमार, भूषण कुमार, बलात्कार का मामला, T-Series, Gulshan Kumar, Bhushan Kumar, rape case
OUTLOOK 16 July, 2021
Advertisement