सीरीज के इन सीन्स के कारण विवादों में घिरी है "बॉम्बे बेगम्स", यूजर्स जता रहे आपत्ति
नेटफ्लिक्स की बॉम्बे बेगम्स विवादों में घिर गई है। एनसीपीसीआर ने इस वेब सीरीज की ट्रीमिंग को रोकने की मांग की है। उन्होंने नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी कर आरोप लगाए हैं कि सीरीज में बच्चों का अनुचित तरीके से चित्रण किया गया है। इस प्रकार के तत्व से न केवल युवा लोगों के दिमाग पर बुरा असर पड़ेगा, बल्कि इससे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण भी हो सकता है। बॉम्बे बेगम्स के इन सीन्स को लेकर ट्विटर पर काफी दिनों से बवाल मचा हुआ है। आइए जानें इस सीरीज के किन सीन्स पर यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं-
ट्विटर पर बॉम्बे बेगम्स के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें स्कूल की लड़कियों को दिखाया गया है। सभी सीन्स अभिनेत्री आध्य आनंद के हैं। आध्या ने सीरीज में पूजा भट्ट के किरदार रानी की सौतेली बेटी शाय का किरदार निभाया है।
सीन में 13 साल की शाय स्कूल जाती है, जहां वह लड़कियों को अपनी बॉडी के बारे में बात करते और तस्वीरें खींचते देखती है। इसके बाद शाय रानियों के शरीर के बारे में बात करते हुए फोटो बनाती है। यह सीन काफी वायरल हो रहा है। लोग इस पर आपत्ति जता रहे हैं। कुछ दिनों पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इसके खिलाफ एक्शन की मांग भी की गई थी।
इसके साथ ही साय का एक और सीन वायरल हो रहा है जिसमें वह प्लाबिता बोरठाकुर के किरदार से सिगरेट पीते देखा जा सकता है। वहीं एक दूसरे सीन में शाय एक पार्टी में शराब पीने के बाद ड्रग्स लेती नजर आ रही है। सोशल मीडिया में यह काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज में बढ़ती अश्लीलता के कारण लोग इस पर लगाम लगाने की बात कह रह हैं। बॉम्बे बेगम्स 8 मार्च को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। जिसमें अलग-अलग आयु और वर्ग की महिलाओं की जिंदगी के बारे में बताया गया है। सीरीज में वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न के संवेदनशील मुद्दे को दिखाया गया है। इसके साथ ही समलैंगिक संबंध, बेवफाई, लिन इन रिलेशनशिप, यौन उत्पीड़न, प्रेग्रन्नसी, मेनोपॉज सहित दूसरे मुद्दे भी है।