यूपी में 'बजरंगी भाईजान' टैक्स फ्री
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज उनसे मिलने आए सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक कबीर खान के अनुरोध पर की है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए असीम संभावनाएं है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने आकर्षक तथा सुविधाजनक फिल्म नीति बनाई है, जिससे प्रदेश में फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति ने बड़ी संख्या में फिल्म निर्माताओं को प्रदेश में फिल्में बनाने के लिए आकर्षित किया है। प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और लगातार फिल्मों की शूटिंग संबंधी प्रस्ताव आ रहे हैं।
पहले सप्ताह 100 करोड़ का कारोबार
ईद के मौके पर प्रदर्शित सलमान खान की बजरंगी भाईजान फिल्म ने पहले सप्ताह में 102.6 करोड़ रूपया का कारोबार किया है। इसके साथ ही सलमान की यह एेसी आठवीं फिल्म हो गई है जिसने 100 करोड़ रूपये का व्यापार किया है। वितरकों ने बताया कि इरोज इंटरनेशनल एंड एसकेएफ ने घोषणा की है कि बजरंगी भाईजान ने भारत में पहले सप्ताहांत में 100 करोड़ रूपये का करोबार किया है।
पहले दिन फिल्म ने 27.25 करोड़ रूपये की कमाई की जिसके बाद शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमश: 36.60 करोड़ रूपये और 38.75 करोड़ रूपये की कमाई की। व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने ट्वीट किया है कि पहले सप्ताहांत में बजरंगी भाईजान ने 102.60 करोड़ रूपये का व्यापार किया।